कलेक्टर ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कारीतलाई का निरीक्षण किया। कक्षा 11 और 12 के छात्रों से संवाद कर खूब मन लगाकर पढ़ने और अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही एनीमिया (खून की कमी) से बचाव हेतु छात्रों को आयरन फोलिक एसिड की गोली खाने की समझाइश दी। छात्रों के आग्रह पर कलेक्टर सभी छात्रों के साथ फोटो सेशन में भी शामिल हुए। इसके पहले कलेक्टर ने छात्रों से उनकी समस्याओं और पढ़ाई के संसाधनों की बात पूछी, जिस पर छात्रों ने कहा उन्हें कोई दिक्कत व समस्या नहीं है।