कटनी – कलेक्टर कार्यालय कटनी के जनसुनवाई हाल में मंगलवार 20 दिसंबर को कलेक्टर अवि प्रसाद नेे नागरिकों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनी। उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदन लिये और समय-सीमा में निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कई आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। आज की जनसुनवाई में कुल 104 आवेदन आये।
इस दौरान ए.डी.एम रामानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते ने भी जनसुनवाई में पहुंचे लोगों के आवेदन लिये और उनकी समस्यायें सुनी।
जनसुनवाई के दौरान ग्राम पंचायत सरसवाही के दिव्यांग शंभू प्रसाद चौधरी द्वारा बैसाखी प्रदाय करने हेतु प्रस्तुत आवेदन पर विभाग के अधिकारियों को बैसाखी की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया जाकर ट्रायसाईकिल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम परसवारा तहसील विजयराघवगढ़ निवासी उषा साहू के पति की मृत्यु कोविड से होनें पर सहायता राशि प्रदान किये जाने संबंधी आवेदन पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा प्रकरण की जांच कराकर आवेदन का निराकरण कराने व नियमानुसार सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए। ग्राम पंचायत हीरापुर कौडिया से पहुचे बाला प्रसाद द्वारा प्रधान मंत्री आवास योजना की शेष किश्त की राशि प्रदाय करने के आवेदन पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिला पंचायत के अधिकारियों को आवेदन की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अल्फर्ट गंज निवासी मोहम्मद अहमद द्वारा आई.एच.एस.डी.पी
बैठक के दौरान पी.ओ डूडा अभय मिश्रा, नगर निगम उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, सहित अन्य जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही।