प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /आज दिनांक 20/12/ 2022 को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में एवं जिला अधिकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में मुखबिरों से लगातार सूचनाएं प्राप्त कर वृत्त नर्मदापुरम ए एवं नर्मदापुरम बी आबकारी की टीम का गठन कर दबिश कार्रवाई की गई। मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि बागरा तवा तवा एवं सोनतलाई के पास घने जंगलों में तवा नदी के किनारे बड़े पैमाने पर हाथ भट्टी महुआ शराब बनाई जा रही है। सूचनाओं को पुख्ता कर आबकारी की टीम के द्वारा आज दिनांक को दुर्गम इलाके तवा नदी के किनारे लगभग 8 -10 किलोमीटर पैदल चलने के बाद शराब के अड्डे पर दबिश कार्रवाई की गई। जिसमें महुआ शराब बनाने योग्य बड़ी मात्रा में महुआ लहान लगभग 8500 किलोग्राम बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया। इसके साथ साथ लगभग 250 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया । महुआ शराब की चढ़ी हुई 7 से 8 भट्टियों को तोड़ा गया । अवैध महुआ लाहन एवं महुआ शराब बनाने योग्य सामग्री को मौके पर नष्ट करवाया गया। चालू भट्टियों को तोड़ा गया। आरोपी मौके को देखते हुए भाग निकले। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपियों की तलाश के लिए मुखबिरों को सक्रिय किया गया है ।आज की उक्त कार्रवाई में जप्त महुआ शराब एवं लहान की कीमत लगभग ₹850000 आंकी गई है । आबकारी टीम की इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक औद्योगिक क्षेत्र सुयश फौजदार, आबकारी उपनिरीक्षक नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा , आबकारी आरक्षक विकास लोखंडे, धर्मेंद्र बारंगे के साथ नगर सैनिक मोहन लाल यादव का सराहनीय योगदान था। आज की यह की गई कार्रवाई दुर्गम घने जंगलों से होकर तवा नदी के निर्जन इलाके में मौके पर जाकर की गई है । यह दुर्गम इलाका तवा नदी के बिल्कुल किनारे था ।जहां मुश्किल से पहुंचा जा सकता था।प्रदेश में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत आगामी दिवसों में भी मुखबिरों को लगातार सक्रिय करते हुए आबकारी टीम के द्वारा लगातार कार्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व आबकारी टीम नर्मदापुरम ए एवं बी के द्वारा बाबई माखननगर के कुचबंदिया मोहल्ले में भी दबिश कार्यवाही की गई ।जिसमें लावारिस अवस्था में लगभग 400 किलोग्राम अवैध महुआ लहान बरामद कर नष्ट किया गया एवं 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जिला आबकारी अधिकारी श्री सागर ने बताया कि आबकारी विभाग की अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।