नर्मदापुरम। स्वच्छता के जनक एवं महान समाज सुधारक रजक समाज के आराध्य संत श्री गाड़गे बाबा के महानिर्वाण दिवस ( पुण्यतिथि ) कार्यक्रम मंगलवार को साकेत नगर कॉलोनी में रजक समाज नर्मदापुरम द्वारा किया गया। इस दौरान संत गाड़गे बाबा के चित्र पर माल्यार्पण कर महाआरती की गई। इस अवसर पर रजक समाज जिलाध्यक्ष महेश बाथरे ने कहा कि संत गाड़गे ने अपना पूरा जीवन समाज के कल्याण के लिए समर्पित किया था वह समाज सुधारक भी थे। नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने कहा कि संत गाड़गे बाबा ने देश में सबसे पहले स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया था इसलिए उन्हें स्वच्छता अभियान का जनक कहा जाता है। इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश कन्नौजिया , इटारसी नगर अध्यक्ष नंदलाल भगोरिया , उपाध्यक्ष रामगोपाल मालवीय , वीरेंद्र तिलोटिया , मुन्नालाल रजक , दुर्गेश सोनिया ,लल्लू मालवीय , पहलाद मालवीय , हेमराज मालवीय , दीपक कन्नौजिया सहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित थे।