फतेहपुर उत्तर प्रदेश, खागा तहसील ऐरायां ब्लाक के अंतर्गत बिक्रमपुर गौशाला का खागा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार निरीक्षण किया। जहां मौके पर ग्राम प्रधान और पशु चिकित्सा थे। निरीक्षण के समय पशुओं के खाने के लिए भूसा, पानी और बिनौले का भी गंभीरता के साथ निरीक्षण किया। और प्रधान द्वारा बताया गया कि बारह बीघे बरसीम और चरी बोई गई है। जिससे पशुओं को भूसा के साथ भरे चारे का भी मिश्रण किया जा सके। और मौके पर एक सौ तीस पशु पाए गए। और सभी पशुओं की टैगिंग हो चुकी है। और पशु चिकित्सक ने बताया कि अभी सभी जानवर स्वास्थ्य है।
खागा उपजिलाधिकारी मनीष कुमार जी प्रधान को बताया कि सभी पशुओं को चारा पानी समय से होना चाहिए और सर्दी से बचाव के लिए तिरपालों की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
आप देख रहे हैं एमपी न्यूज कास्ट शिवकरन की रिपोर्ट।