मप्र शासन ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान कटनी जिले के संचालक मनोहर लाल अहिरवार के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक सुनील रजक के सहयोग से प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन रीठी विकासखंड की ग्रामपंचायत घनिया में
स्वसहायता समूहों की महिलाओं एवं प्रोजेक्ट उन्नति के तहत मनरेगा में 100 दिन का कार्य किए हुए परिवार के लोगों को दस दिवसीय 13दिसंबर से 23 दिसंबर तक सब्जी उत्पादन एवं नर्सरी प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिसके तहत कम लागत तकनीकी के अंतर्गत ग्राम में उपलब्ध कचरा से जैविक खाद एवं पत्तियों से कीट नाशक बनाकर फसलों में उपयोग करने सब्जियों में लगने वाले कीट तथा उनके नियंत्रण की जनवरी दी गई।
साथ ही गोबर कम्पोस्ट बनाने तथा नर्सरी प्रबंधन के लिए पौध तैयार करने से लाभ, स्थल चयन कर पौध शाला की तैयारी, भूमि उपचार बीज उपचार क्यारी बनाने, बीज बोने की छिटका एवं कतारों एवं बोने की विधि बीजों को ढकना, सिंचाई एवम ड्रिप सिंचाई तथा प्लास्टिक मलचिंग की विस्तृत जानकारी दी गई।
हरिशंकर बेन