विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
गंज बासौदा रविवार को सुमन सेवा समिति, द्वारा सब जेल परिसर में बंदियों को गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर जेल परिसर में पौध रोपण भी किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सुमन सेवा समिति के अध्यक्ष अमित दुबे पट्टू महाराज ने बताया कि समिति द्वारा हर साल इस तरह के आयोजन नियमित रूप से किए जाते हैं। जेल में बंद कई विचाराधीन कैदी ऐसे थे जिनके पास ठण्ड से बचने के लिए गर्म कपड़े नहीं थे। रविवार को १०५ बंदियों को गर्म कपड़े वितरित किए हैं। कार्यक्रम में देहात थाना निरीक्षक विरेन्द्र सिंह ने कहा कि निश्चित ही यह सुमन सेवा समिति की सराहनीय पहल है। हमें अपने आसपास सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन कर्तव्यनिष्ठा से करना चाहिए। जेलर आलोक भार्गव ने बताया कि जेल में विभिन्न आपराधिक मामलों में विचाराधीन कैदी बंद हैं। उनमें से कई बंदियों के परिवार की स्थिति ठीक न होने के कारण उन्हे गर्म कपड़े नहीं मिल पाते। सुमन सेवा समिति द्वारा आज जेल परिसर में आकर बंदियों को गर्म कपड़े दिए हैं। ताकि शीतकाल में उन्हे परेशानी न हो। बंदियों को गर्म कपड़े वितरित करने के बाद जेल परिसर में एक पौधे का भी रोपण किया गया है। साथ ही समिति के सदस्यों ने उपजेल बासौदा को आईएसओ का प्रमाण-पत्र मिलने पर जेलर आलोक भार्गव को उनके द्वारा किए गए इस पहल पर शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर समिति के संरक्षक एवं समाजसेवी पवन रिछारिया, संदीप अरोरा, सदस्य बंटी गुर्जर, नपा नेता प्रतिपक्ष जगदीश व्यास, एडवोकेट आकाश माहेश्वरी, आशय पलोड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।