टिमरनी रहटगांव विगत 3 दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शन और बाजार बंद को लेकर आज रहटगांव थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के मुख्य उद्देश्य को लेकर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीयो की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों के दोनों समुदायों के वरिष्ठ जनों को बैठक में आमंत्रित कर ज्वलंत सभी मुद्दों पर अपने अपने विचार रखने को कहा गया । दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बातें रखीं प्रशासन ने दोनों पक्षों की बातें सुनी और दोनों पक्षों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया । सभी बिंदुओं पर चर्चा कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया जिससे कि गांव की आबोहवा में और ज्यादा जहर ना घुले और फिर से भाईचारा और अमन चैन कायम हो सके, दोनों पक्षों ने मानवता का परिचय देते हुए आपसी सौहार्द्र और अमन चैन के लिए एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी जिससे कि पहले की तरह रहटगांव में अमन चैन कायम हो सके और वर्तमान में हो रहे विरोध प्रदर्शन और बाजार बंद को समाप्त किया जा सके। तथा पीड़ित परिवार के साथ सभी का आपसी सहयोग बना रहेगा ।वहीं आरोपी पक्ष को कोर्ट का फैसला जो भी रहेगा वह सर्वसम्मति से माना जाएगा। इस शांति समिति में एसडीओपी टिमरनी एसडीएम टिमरनी तहसीलदार रहटगांव थाना प्रभारी रहटगांव एवं ग्राम पंचायत रहटगांव सरपंच सचिव और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट