प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर आगामी कार्यक्रम “खिलता कमल’ एवं “खेलेगा मध्यप्रदेश” के निमित्त भारतीय जनता युवा मोर्चा नर्मदापुर मण्डल की बैठक स्थानीय सर्किट हाउस में सम्पन्न हुई । बैठक मे भाजयुमो जिला प्रभारी रवि सोनी ने मण्डल के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर युवा मोर्चा की संग़ठन में भूमिका को समझाया एवं भाजयुमो जिलाध्यक्ष दीपक महालहा ने आगामी कार्यक्रम की व्यवस्था के सम्बंध में पदाधिकारीयो को निर्देशित किया । भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष सुन्दरम अग्रवाल ने बताया कि खिलता कमल कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मोर्चा ने 100 प्रतिभावान युवाओ को चयन किया है एवं उनका विधानसभा स्तर पर सम्मेलन कराकर युवा नीति पर सुझाव लिये जाएंगे एवं खेलेगा मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अंतर्गत मण्डल के अंतर्गत सभी 16 वार्डो में पारंपरिक खेल प्रतियोगिता कराएगा।
बैठक मे भाजपा नगरमंत्री मनीष परदेशी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रूपेश राजपूत जिला मंत्री गौरव नायक, नीति शोध प्रभारी कुशाग्र द्विवेदी, मण्डल महामंत्री दुर्गेश मिश्रा एवं जयन्त चौहान उपाध्यक्ष सुमित मीना, जसवीर सिंह , पंकज खत्री मंडल मंत्री प्रवेश सोनी , हर्ष सराठे, आशीष तिवारी , समीर खान , यश तिवारी, सागर संतोरे, युवराज ठाकुर आदि उपस्थित रहे ।