सिलौंडी के शासकीय कन्या माध्यमिक उच्च शाला में क्लास 9 से 12 तक 450 छात्राएं है और शासकीय बालक माध्यमिक शाला में 400 छात्र है । दोनों ही स्कूल में एक एक कॉमन प्रसाधन रूम है । जिसके कारण छात्र छात्राओं को बहुत बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । जिसकी जानकारी क्षेत्र भमण के दौरान जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय को मिली । श्री मति कविता पंकज राय ने तुरंत पत्र लिखकर कलेक्टर अवि प्रसाद को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुए दोनों ही स्कूल में 5 – 5 प्रसाधन रूम की व्यवस्था कराने की मांग की है ।