नरसिंहपुर, 16 दिसम्बर 2022. कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना की मौजूदगी में जिले के राईस मिलर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरूवार को सम्पन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर ने सभी राईस मिलर्स को मानक गुणवत्ता का चांवल जमा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मिलिंग में किसी भी स्थिति में तनिक भी मिक्सिंग नहीं होनी चाहिये, अन्यथा संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए टीमें मिलों का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने सभी मिलर्स को ब्लेंडिंग एवं सार्टेक्स लगाने के लिए निर्देशित किया। धान उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर ने मिलों की मेपिंग कराने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि बारदानों की गुणवत्ता अच्छी रहना चाहिये।
राईस मिलर्स ने अन्य जिलों से धान नरसिंहपुर जिले में मंगवाने के लिए कहा, इसके लिए मिलर्स को प्रस्ताव देने के लिए कहा गया।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री डीके मिश्रा, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सुश्री प्रियंका राय और राईस मिलर्स मौजूद थे।