प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /करीब 3 से 4 माह से आईटीआई हरियाली के पास बिहार का रहने वाला जो कि मानसिक रूप से विक्षिप्त है, शंकर घूम रहा था जिससे महिलाये बच्चे भी डरते थे, नर्मदाचल युथ क्लब क्लब के अध्यक्ष राकेश रघुवंशी, राजेश रघुवंशी, पीयूष राठौर, राहुल यादव, राम ने उसे देखा तों उससे बात की नाम शंकर बताया ओर उससे साफ सफाई से रहने को कहा शंकर ने सभी का निवेदन स्वीकार किया। वहीं पास से एक बारबर शाप से रोहित सेन को बुलाया क्लब के सदस्यों ने ओर उसके दाढ़ी बाल कटवाकर उसे साबुन शेम्पू से नहलाया ओर साफ वस्त्र पहनाये ओर भोजन करवाया। सभी राहगीरों ने शंकर की ज़ब मनोदशा सुधरने ने बाद देखा तों सभी आश्चर्य चकित रह गए क्लब के अध्य्क्ष राकेश रघुवंशी ने पूर्व मे भी बजरंगी नमक विक्षिप्त की मनोदशा को सुधारा था। नर्मदाअंचल यूथ क्लब ने इसे नेकी की दिवार कहा एवं सभी से अपील की आपके आसपास कही भी इस तरह के विक्षिप्त दिखाई दे तों हमें सुचित करे। हम इनकी मनोदशा को सुधारेंगे, इस नेकी की दिवार के लिए नबर भी जारी किया है।