अपनी जायज मांगों को लेकर समस्त स्वास्थ्य संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी है। जिसका असर पहले दिन से ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर दिखने लगा है। हड़ताल से कई केंद्र जिनकी व्यवस्थाएं संविदा कर्मचारियों के भरोसे अधिक संचालित हैं, वहां कामकाज पर खासा असर दिखने लगा है।
वही कटनी जिले के रीठी ब्लाक में संविदा कर्मचारियों ने भी अपनी मांगो को लेकर आज रीठी स्वास्थ्य केंद्र के पास सभी संविदा कर्मचारी एकत्रित होकर प्रदर्शन करते जोरदार नारे लगाए ।जिनकी संख्या करीब 47 बताई जा रही है।
आपको बता दें कि
संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर यह हड़ताल शुरू की गई है। प्रदेश शासन कैबिनेट द्वारा 5 जून 2018 को पारित नीति को लागू करवाने, सपोर्ट स्टाफ की एनएचएच में पुन: बहाली एवं सभी निष्काषित कर्मचारियों की शत प्रतिशत बहाली की मांग प्रमुख है। इसके तहत 7 दिसंबर से 14दिसंबर तक चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया गया था ।मांगो को पूरा कराने के लिए कर्मचारियों द्वारा पूर्व ही कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके थे। फिर भी मांगो का निराकरण नहीं पर 15 दिसम्बर से कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना मजबूरी बन गई ।
अब देखना यह है कि सरकार कर्मचारियों की जायज मांगे कब तक पूरी करती है या फिर यह हड़ताल ऐसे ही जारी रहेगी ।
रीठी हरिशंकर बेन