mpnewscast
विधायक प्रणय प्रभात पांण्डेय ने गुरुवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर नहर मरम्मत कार्य शुरू कराने के लिए क्षेत्रीय किसानों की ओर से कलेक्टर श्री प्रसाद को धन्यवाद दिया और आभार जताया।
गोदाना टैंक
गोदाना टैंक से लगे 3 गांव क्रमशः मेढ़ा, गोदाना और बड़गांव के किसानों के खेतों की सिंचाई होती है इसकी जल भराव क्षमता 1.26 मिलियन घन मीटर है। गोदाना टैंक के नहर की कुल लंबाई 2600 मीटर है, एक्वाडक्ट के बाद नहर 1200 मीटर लंबी है और इसी नहर का मरम्मत कार्य जारी है।
किसानों ने जताई खुशी
गोदाना टैंक की क्षतिग्रस्त करीब सवा किलोमीटर लंबी नहर की मरम्मत के बाद इससे लाभान्वित होने वाले भेड़ा गांव निवासी किसान विनोद लोधी, मोहन और गुलजार सिंह तथा बड़गांव निवासी बारेलाल पटेल ने खुशी व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद के दौरे को किसानों के लिए बड़ी सौगात बताया। किसानों द्वारा बताया गया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतनी पुरानी समस्या का कलेक्टर साहब द्वारा 24 घंटे के भीतर निराकरण करा दिया जाएगा।