कटनी। बरगवा में सड़क के किनारे टपरे&ठेले आदि लगाकर अस्थाई रूप से सड़क पर काबिज बेरोजगारों को कल ननि के अतिक्रमण दस्ते ने रास्ते से हटाया भी और जिन्हें हटाने में समय लगता उन्हें नोटिस दिया गया कि आप चौबीस घंटे के अंदर सड़क मार्ग को खाली कर दीजिए अन्यथा हटाने की कार्यवाही की जाएगीA
उल्लेखनीय है कि बरगवां में स्थित निर्मल सत्य गार्डन में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सम्मिलित होने की संभावना हैA इसलिए सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये ननि आयुक्त सतेन्द्र सिंह धाकरे ने अतिक्रमण विभाग को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम स्थल के आसपास सार्वजनिक सड़क पर कोई अवरोध या अतिक्रमण जैसी स्थितियाँ नहीं रहनी चाहिएA इसके अनुसरण में अस्थाई अतिक्रमण को हटाये जाने की कार्यवाही की गई तथा अतिक्रमणकर्ताओं को हिदायत देते हुये 01 दिवस का समय दिया गया है।