mpnewscast जनसंख्या नियंत्रण छोटा परिवार, सुखी परिवार, की अवधारण को लेकर देश भर मैं शासन द्वारा नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जाता है । ताकि सीमित परिवार से मानव जीवन मैं खुशहाली बनी रहे ।
कटनी जिले की रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 नवंबर से परिवार नियोजन महिला नसबंदी शिविर का आयोजन प्रारंभ कर दिया गया । जिस शिविर में पड़ोसी जिले पन्ना क्षेत्र से भी हितग्राही महिला परिवार नियोजन का लाभ पाने पहुंच रही हैं।
रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंड चिकत्सक अधिकारी बीएमओ डॉक्टर बबिता सिंह ने जनवरी देते हुए बताया कि शुरुआती समय बिलहरी क्षेत्र की हितग्राही महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया था । वही पन्ना जिले क्षेत्र से भी परिवार नियोजन का लाभ उठाने के लिए महिलाएं पहुंची । जिसमें सभी महिलाओं का स्वास्थ्य जांच परीक्षण होने के उपरांत चयन कर महिलाओं का ,जिला सर्जन डॉक्टर आरबी सिंह और उनकी टीम की सहायता से पहले सिप्ट मैं रीठी बिलहरी क्षेत्र की 40 हितग्राही महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया ।
ऑपरेशन हुए सभी महिलाओं को नियमानुसार समय पर छुट्टी देने के बाद दूसरे शिफ्ट में पन्ना जिले क्षेत्र से आई हुई 50 हितग्राही महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन किया गया ।
वहीं परिवार नियोजन अपनाने वाली सभी महिलाओं को पौस्टिक आहार और आपरेशन के बाद रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में भी समझाइश दी गई ।
हरिशंकर बेन