हरदा में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल के द्वारा देश की जानी मानी कथा वाचीका सुश्री जया किशोरीजी की सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन करया गया। कथा के समापन दिवस पर मंगलवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हरदा में 133 कन्याओं का विवाह समारोह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्र
शिवराज सिंह चौहान तय कार्यक्रम के अनुसार हेलीकॉप्टर के माध्यम से दोपहर 2:30 बजे हरदा पहुंचे, सुप्रसिद्ध कथा वाचिका सुश्री जया किशोरी जी के मुखारविंद से भागवत कथा का श्रवण किया तथा उनका आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना मैं शामिल 133 जोड़ों( नवदम्पत्तियों) को आशीर्वाद दिया और उनके सफल वैवाहिक जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री श्री हितानन्द शर्मा, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल, सांसद श्री दुर्गा दास उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री गजेंद्र शाह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, कमिश्नर श्रीमान शुक्ला, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री जगत सिंह राजपूत, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमर सिंह मीणा सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
हरदा से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट✍️