कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर मंगलवार को राजस्व अधिकारियों ने समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिले में 81 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान खरीदी का कार्य तेजी से जारी है। उपार्जन केन्द्रों मे किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा और समस्या न हो यह सुनिश्चित करने और नियमानुसार खरीदी कार्य जारी होने की जानकारी लेने कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया था। इसी क्रम में विजयराघवगढ के खरीदी केन्द्र अमेहटा में तहसीलदार विजय द्विवेदी ने और सिंगौड़ी उपार्जन केन्द्र में नायब तहसीलदार नें निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए।
इस प्रकार बहोरीबंद की अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संधमित्रा गौतम ने सिहुड़ी बाकल खरीदी केन्द्र मढिया, मेहगांव, पडर भटा और तहसीलदार ने हाथियागढ़, कुआ, बचौया उपार्जन केन्द्र का अवलोकन किया और उनकी समस्याएं सुनी। साथ ही तौल हो चुकी धान को वेयर हाउस में रखने और खुले में रखी धान को तिरपाल से ढकने के निर्देश दिए।
कटनी तहसील के हीरापुर कौडि़या और उपार्जन केन्द्र पहाड़ी का भी तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होने पहाड़ी खरीदी केन्द्र में तौल के बाद भी खुले मे रखी धान को तत्काल वेयर हाउस मे रखने के निर्देश दिए।