बड़वानी प्रदेश में पैसा एक्ट लागू हो गया है जिसको लेकर बड़वानी में भी जिला प्रशासन अलर्ट है गांव-गांव फलिये-फलिये जंहा पैसा एक्ट को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है वन्ही आज बड़वानी एसडीएम कार्यालय में बड़वानी व पाटी के लाइसेंसी साहूकारों की बैठक आयोजित की गई जिसमें बड़वानी एसडीएम घनश्याम धनगर ने साहूकारों को पैसा एक्ट की जानकारी देते हुए लागू नियम से अवगत करवाया एसडीएम ने मीडिया से चर्चा में बताया की साहूकारों को निर्देश देते हुए स्पष्ट कर दिया की जो भी व्यक्ति ऋण लेने आये उसे किस ब्याज दर पर ऋण दिया गया है इसकी जानकारी राजस्व विभाग को हर 3 माह में अपडेट करवाना होगी जिसका सत्यापन राजस्व द्वारा सम्बंधित ग्राम जंहा के व्यक्ति द्वारा ऋण लिया गया है उस ग्राम सभा से करवाया जाएगा अगर रेकॉर्ड में कोई गलती पाई गई तो भी कार्यवाही होगी और किसी के द्वारा साहूकार की शिकायत ग्राम सभा मे की गई ऐसी स्थिति में भी ग्राम सभा की अनुशंसा पर सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट
Byte- घनश्याम धनगर (एसडीएम)