स्कूल में पानी का संकट, बच्चे सहित शिक्षक भी परेशान
रामपुर पड़खुरी शासकीय माध्यमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से पीने के पानी का संकट बना हुआ है। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे ही नहीं, बल्कि शिक्षक भी पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं। मजबूरी में बच्चों को घर जाकर खुद तो पानी पीना पड़ता ही है और साथ ही स्कूल के शिक्षकों को भी घर से भरकर पानी लाना पड़ता है। कई बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।माध्यमिक विद्यालय में पिछले कई दिनों से पानी का नल ही खराब है तथा वाटर सप्लाई पूरी तरह से बंद है
। इस कारण पीने के पानी बिल्कुल नहीं है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि इस बारे में कई बार जवाबदारी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से स्कूल की जानकारी है, लेकिन उस समस्या को दूर कराने के बजाय उनसे घरों से पानी मंगवाया जाता है। दिन में स्कूल में पढ़ने के बजाय कई-कई बार घरों से जाकर पानी लाना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि पानी की समस्या दूर की जाए।