बड़वानी हिंसा को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए प्रभा संस्था और सिनर्जी संस्था द्वारा जिले में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को जिला मुख्यालय पर संस्था सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक आयोजित कर आमजन को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचने को लेकर जागरूक किया। संस्था की हर्षा ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा जिले में अलग-अलग ब्लॉक में जाकर काम किया जा रहा है। 16 दिवसीय कार्यक्रम के तहत शनिवार को शहर के कारंजा चौराहा, कोर्ट चौराहा, रामदेव बाबा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का
आयोजन किया गया। इसके तहत आमजन को विभिन्न प्रकार की होने वाली हिंसा के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि हिंसा सभी प्रकार की होती है और यह हर जगह की जा सकती है, इसलिए हिंसा को लेकर आमजन का जागरूक होना जरूरी है।नाटक अंकित अवासे, लोकेश बमनका ,सुमितअसके, सचिन बड़ोले, शैली सोलंकी ,हर्षा सिंघी, निशा बंडौड़ एवं श्रद्धा पांडे द्वारा दर्शाया गया व जिला पुलिस बल का सहयोग रहा
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*