प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ टिमरनी नगर से लगभग 15 किलोमीटर दूर ग्राम अंधेरीखेड़ा तहसील रहटगांव का मामला बताया जा रहा है। जहां पर फरियादी महिला ने एसडीएम कार्यालय तथा थाना प्रभारी टिमरनी को आवेदन देते हुए फरियाद लगाई कि पाथ इंडिया कंपनी के किसी व्यक्ति द्वारा फरियादी महिला क्षमाबाई पति ईश्वर जाति कोरकु से किसी दस्तावेज पर धोखे से किसी ठेकेदार द्वारा अंगूठा लगवा कर उसकी जमीन पर मशीनों द्वारा खुदाई का काम किया जा रहा है। महिला ने बताया कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है जिसका उन्होंने फायदा भी उठाया है l महिला ने बताया कि उसे किसी प्रकार की कोई राशि भी नहीं दी गई है l लेकिन फिर भी उसकी जमीन पर खुदाई का कार्य किया जा रहा है l और अब महिला खुदाई नहीं करवाना चाहती है l शासन-प्रशासन नेता मंत्री एक तरफ बड़े-बड़े वादे करते हैं कि किसी आदिवासी महिला पर अत्याचार नहीं होने देंगे लिए। परंतु आए दिन अधिकांश आदिवासी वर्ग पर अत्याचार के मामले सामने आ रहे हैं l जहां नेता एक और बड़े-बड़े मंचों से यह वादा करते हैं कि कहीं कोई अवैध उत्खनन नहीं होगा। महिलाओं पर अत्याचार नहीं होंगे शासन प्रशासन उनकी मदद करेंगे परंतु वास्तविकता कुछ और ही है ना प्रशासन सुनने को तैयार ना मंत्री साथ देने को तैयार। सबसे गंभीर बात यह है कि विधान सभा टिमरनी जिसके विधायक संजय शाह स्वयं आदिवासी वर्ग से हैं फिर भी आदिवासियों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं। यहां पर आदिवासी वर्ग की जमीनों पर ही अवैध खुदाई हो रही है । अगर इसी तरीके से अत्याचार होते रहेंगे और शासन प्रशासन भी उनकी सुनवाई नहीं करेगा तो फिर कौन करेगा।