कालापीपल(बबलूजायसवाल)महिला एवं बाल विकास संयुक्त संचालक सुश्री नीलम चौहान एवं परियोजना अधिकारी ललित राठौर के मार्गदर्शन में नांदनी सेक्टर के ढाबलाधीर मैं मानव अधिकार दिवस के आयोजन मां बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा अर्चना से की गई।महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक ज्योति बामनिया द्वारा महिलाओं को मानव अधिकार दिवस के बारे में जानकारी दी गई।प्रत्येक वर्ष 10 दिसंबर को मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है।यह दिन लोगों के बीच शांति समानता न्याय स्वतंत्रता और मानव गरिमा की सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।सभी मां बेटी से चर्चा की गई समाज में बेटियों की महत्वता के बारे में जानकारी दी गई।भ्रूण हत्या एवं बाल विवाह के दुष्परिणाम से अवगत कराया गया।कार्यक्रम में उपस्थित कालापीपल सरपंच क्षमादेवी,पंच लक्ष्मीबाई,क्षिक्षक अरुण सक्सेना,नर्मदा प्रसाद,पूर्व सरपंच धन्ना लाल प्रजापति आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही।