कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकने के निर्देश के बाद शनिवार को खजुरा नाला की क्षतिग्रस्त पैराफिट का कार्य पूर्ण किया गया।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के बाद कुटेश्वर माइंस रोड खजुरा नाला के अप स्ट्रीम और डाउन स्ट्रीम में दोनो ओर 15-15 मीटर की सुरक्षा की दृष्टि से पैराफिट दीवाल बना दी गई है। लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री हरी सिंह नें बताया कि जिले के बरही डोली उबरा से कोयलारी मार्ग के लगभग दो किलोमीटर लंबाई में अप एवं डाउन स्ट्रीम में हर दम पानी भरे रहने की समस्या के निराकरण हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद की पहल पर यहां दोनों ओर क्रश बैरियर और प्रोटेक्शन वॉल लगाने हेतु राज्य शासन को दो करोड़ 12 लाख रूपये का प्राक्कलन स्वीकृति हेतु भेजा गया है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अभी तात्कालिक तौर पर पराफिट बनाया गया है।
कटनी में कुटेश्वर माइंस रोड खजुरा नाला के आस-पास क्रश बैरियर एवं प्रोटेक्शन वॉल लगाने का प्राक्कलन प्रस्ताव जनहित में तैयार कराया गया है। पी.डब्ल्यू.डी. के कार्यपालन यंत्री हरी सिंह ठाकुर ने बताया कि बरही डोली मार्ग में वाणसागर परियोजना से दो पुल भी निर्मित किये गये थे। जिनके दोनों और दो किलोमीटर में पुल की एप्रोच में करीब 5 से 6 मीटर ऊंचाई पर मार्ग का निर्माण किया गया था। इम्बैकमेण्ट अत्याधिक ऊंचा होने से इसमें किसी प्रकार का क्रश बेरियर नहीं लगाया गया। जिसमें 26 नवम्बर को ग्राम तिमुआ निवासी रमाकांत पटेल का ट्रक अनियंत्रित होकर पानी में चला गया और उनका निधन हो गया था।
भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनायें न हो इस हेतु दुर्घटनाओं से बचाव के लिए मार्ग के दोनों तरफ दो किलोमीटर की लंबाई में क्रश बैरियर व प्रोटेक्शन वॉल लगाया जाना जरूरी है, ताकि संभावित दुर्घटनाओं को होने से बचाया जा सके। डिस्ट्रिक्ट कमांडेट कटनी होमगार्ड ने भी सुरक्षा की दृष्टि से दोनों और क्रश बेरियर लगाने से दुर्घटना से बचाव की अनुशंसा की है।
इन सभी स्थितियों के मद्देनजर कलेक्टर अवि प्रसाद ने जनहित में क्रश बेरियर व प्रोटेक्शन वॉल लगाने करीब 2.124 करोड़ रूपये का प्राक्कलन प्रस्ताव प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को प्रेषित किया है।