प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ मध्य प्रदेश न्यायिक अकादमी उच्च न्यायालय मध्य प्रदेश, जबलपुर के मार्गदर्शन में दिनांक 10/12/2022 एवं 11/12/2022 को अधिवक्ता संघ नर्मदापुरम् के सहयोग से जिला न्यायालय परिसर, नर्मदापुरम् स्थित विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदा पुरम के सभागार में प्रातः 10:00 बजे ई०टी०सी० प्रशिक्षण कम्प्यूटर वृद्धि कार्यक्रम आयोजित किया गया। उच्च न्यायालय के निर्देश पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी ने मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश आलोक अवस्थी, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष के० के० थापक, प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिन शर्मा, द्वितीय जिला सत्र न्यायाधीश हिमांशू कौशल, विधिक सहायता सचिव न्यायाधीश गौतम भट्ट, अधिवक्ता संघ सचिव मनोज जराठे, सहसचिव कुंअर सुरेन्द्र सिंह राजपूत ने की। कार्यक्रम का संचालन डी० आर० न्यायाधीश शिवचरण पटेल ने किया। न्यायाधीश अमोल सांघी एवं अधिवक्ता संघ के ग्रंथपाल श्रीप्रकाश दुबे, कार्यकारीणी सदस्य सी० के० कुरापा , विजेन्द्र राजपूत, रीतेश विश्वकर्मा, श्रीमति पूजा अवस्थी सोनी, राजेश चौरे, ई०सी०टी० प्रोग्राम में प्रशिक्षण लेने वाले लगभग 100 अधिवक्ता भी शामिल हुए। साथ ही न्यायालय विभाग के सभी कर्मचारी / अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।