विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत आयोजित शिविरों से शासन की 38 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिला। उन्होंने कहा शिविरों में मिले कुल आवेदन पत्रों में से 90 फ़ीसदी पात्र हितग्राहियों को लाभ मिलने से यह साबित हो गया है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के इस महत्वाकांक्षी आयोजन की पहल काफी कारगर रही। श्री जायसवाल ने कहा कि सरकार पूरी तरह से गरीबों के साथ खड़ी है उनकी जन्म, शिक्षा, इलाज और शादी-विवाह मे भी सरकार की ओर से मदद का प्रावधान है।
जिला स्तरीय हितग्राही स्वीकृति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र में माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन और कन्या पूजन कर किया गया। विभिन्न योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को प्रतीक स्वरूप हितलाभ व स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर एडीएम रोमानुस टोप्पो, नगर निगम आयुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे, एसडीएम महेश मंडलोई सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और हितग्राही मौजूद रहे।