टिमरनी सोडलपुर गुरु काना बाबा समाधि स्थल पर हरदा जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह का ग्रामीणों द्वारा तुला दान किया गया।
सोडलपुर कान्हा बाबा समाधि दिवस के उपलक्ष में ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह का तुलादान कर गुरु कान्हा बाबा से सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया। वही महा आरती का आयोजन भी किया गया ।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी गुरु काना बाबा समाधि स्थल पर एक विशाल मेला का आयोजन ग्राम पंचायत सोडलपुर द्वारा किया जायेगा। जिसमें आज गुरु कान्हा बाबा का निशान महंत द्वारा चढ़ाया गया और मेले का शुभारंभ किया गया।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट