कालापीपल (बबलूजायसवाल) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर मछनाई में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सह क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम चंद्रवंशी(भोपाल)ने समाज मे हो रहे।**साइबर क्राइम**पर विषय रखा,उन्होंने बच्चों को कार्यक्रम के दौरान बताई,उन्होंने विशेषकर बच्चियों के लिए कहा कि बच्चियां इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप इस्तेमाल करते समय विशेष ध्यान दें,किसी भी प्रकार की अपनी निजी जानकारी अन्य व्यक्ति को ना मिल भाई इसका ध्यान रखें कोई भी अंजान लिंक को ओपन नही करे जिससे आपके निजी जानकारी उनके पास ना पहुचे ओर आपकी अर्थिक हानी ना हो पाये हम फ़्री के चक्कर मे किसी के भी झासे मे ना आये कोई भी अंजान एप को डाउनलोड ना करे,कोई भी वस्तु हमें मुफ्त नहीं मिलती है उसका हमें किसी न किसी रूप में भुगतान करना होता है।बच्चे अनजान ऐप के माध्यम से जो नेट का उपयोग करते हैं इन एप्स का संचालन अपने दुश्मन देश अपने सरवर से करते हैं।जिससे वह हमारी और हमारे आसपास की सारी निजी जानकारी का संग्रहण करते हैं। ऐप के माध्यम से छोटे-छोटे जो लोन दिए जाते हैं उसमें वसूली करने के लिए अपराधी कई गलत तरीके अपनाते हैं।हम इसे ऐप के माध्यम से लोन के चक्कर में नहीं फंसे,अगर किसी के आर्थिक साइबर अपराध होता है और उनके खाते से गलत तरीके से कोई पैसा निकाल लेता है।तो उसकी शिकायत केंद्र सरकार द्वारा जारी *1930* तत्काल करना चाहिए।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश परमार, रामेश्वर बारोड जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि,विष्णु गुरु जनपद पंचायत सदस्य, जितेंद्र पाटीदार,ओम चौधरी, भगवान सिंह के साथ-साथ सभी शिक्षक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।