कटनी (08 दिसंबर)- किसानों को सिंचाई और घरेलू उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति मुहैया कराने की कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निरंतर की जा रही समीक्षा की वजह से जिले में अब तक 110 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। जिसमें गुरूवार को 13 ट्रांसफार्मर बदले गये।
गुरूवार को जिन स्थानों के पात्र ट्रांसफार्मर बदले गये उनमें महगवॉं, भखरवारा, मूरपार और बारगांव में 100-100 के.व्ही.ए. के तथा कौडि़या, पटना, हरदुआकला, बुजबुजा, खाम्हा, बिजौरा में 25-25 के.व्ही.ए. के पात्र ट्रांसफार्मर बदले गये। जबकि देवरी खुर्द, उमरियापान बाल गोविंद एवं घुघरा में 63 के.व्ही.ए. के पात्र ट्रांसफार्मर गुरूवार को बदले गये।
म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण अभियंता अयूब खान ने बताया कि 26 नवंबर से 7 दिसम्बर तक विगत 12 दिनों में कुल 110 पात्र ट्रांसफार्मर बदले जा चुके हैं। ट्रांसफार्मर बदलने का यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।