बड़वानी पर्यावरण संरक्षण को लेकर बड़वानी नगर पालिका ने एक अनूठी पहल की है. जिसके तहत नगर पालिक ने अनुपयोगी सामान से वेस्ट टू थ्री आर पार्क तैयार किया है नगर पालिक सीएमओ कुशलसिंह डुडवे ने बताया कि अनुपयोगी सामान को उपयोगी बनाने का प्रयास किया गया है
नगर पालिका ने अपनी टीम के साथ मिलकर नगर पालिक के इंद्रा पार्क में एक मॉडल वेस्ट टू थ्री आर पार्क को डिज़ाइन किया है. इस पार्क में नगर पालिका ने सिर्फ पुराने समान को नया रूप देने पर जोर दिया है
नगर पालिका सीएमओ कुशलसिंह डुडवे ने बताया कि यूज्ड प्लास्टिक बोतलों को पेंट करके गमलों का रूप दिया गया है वेस्ट कांच की बोतलों से लैंडस्केपिंग करके डिज़ाइनर करविंग की गई है साथ ही, बेकार पत्थरों को काम में लेकर आकर्षक चित्रकारी बनाई गई है पार्क में लेटेस्ट फिल्मों के डायलॉग को पर्यावरण, स्वच्छ्ता और आगामी योजनाओं को नया आयाम देते हुए यादगार स्लोगन के रूप में प्रस्तुत किया गया है पार्क में नगर पालिका ने बेकार टायरों को गार्डन चेयर व टेबल के रूप में काम में लिया है. पेंट्स के पुराने टिन व प्लास्टिक के डिब्बो से गार्डन के पेड़ों पर कलरफुल लैंप बनाये गए है. एडिबल ऑइल के जार व बांस को कलर करके आकर्षक हैंगिंग गार्डन का कांसेप्ट दिया गया है
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*