कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सीमांकन प्रकरणो के निराकरण के निर्देश के बाद इस कार्य में आई तेजी से मात्र तीन दिन के भीतर ही अब तक 177 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण हो गया है।
अधीक्षक भू-अभिलेख एम.एल. तिवारी ने बताया कि जिले के सभी 18 राजस्व निरीक्षक इस कार्य में लगे हैं। 5 दिसम्बर को 53 सीमांकन किये गये थे। जबकि 6 दिसम्बर को 60 और 7 दिसम्बर को 64 सीमांकन प्रकरण निराकरण किये गये। विदित हो कि जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा से बाहय कुल 752 लंबित प्रकरणों को निराकृत करने कलेक्टर अवि प्रसाद ने राजस्व अधिकारियो को निर्देशित किया था। इसी दिशा में राजस्व निरीक्षकों द्वारा सीमांकन कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने प्रत्येक राजस्व निरीक्षक को प्रतिदिन 4 सीमांकन करने के निर्देश दिए थे।