कटनी (07 दिसंबर) – कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा बुधवार को तहसील विजयराघवगढ. स्थित ग्राम अमवारी में पहुंचकर आवेदक जियालाल आदिवासी के किये जा रहे सीमांकन कार्य का निरीक्षण किया गया।
पगडंडियों के रास्ते पैदल चलकर सीमांकन स्थल पर पहुंचर कलेक्टर श्री प्रसाद ने जियालाल आदिवासी के चर्चा की जाकर सीमांकन हेतु दिए गए आवेदन के संबंध में जानकारी ली। आवेदक द्वारा 6 माह पूर्व आवेदन दिये जाने बात कहे जाने पर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए उपस्थित आर. आई. एवं पटवारी से आवेदन की पावती एवं संधारित किये गए रजिस्टर की जांच की जाकर उपस्थित अधिकारियों को सीमांकन कार्य में गति लानें के निर्देश दिए गए। आवेदक जियालाल आदिवासी से अधिकारियों द्वारा की जा रही सीमांकन प्रक्रिया से संतुष्ट होने के बारे में भी जानकारी ली गई जाकर फौती उठानें संबंधी कार्यवाही करानें हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए गए।
विदित हो कि नागरिकों को भूमि सीमांकन संबंधी सुविधा का लाभ नियत समय पर प्राप्त हो सके इस हेतु कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा जिले के सभी तहसीलदारों को अपने क्षेत्र अंतर्गत लंबित सीमांकन प्रकरणों का त्वरित निराकरण कर सीमांकन कार्य की प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट गूगल सीट में शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से अद्यतन करने के निर्देश प्रदान किए गए है।
निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम महेश मंडलोंई, तहसीलदार विजय द्विवेदी, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटैल, पटवारी विनोद गौंटिया एवं आर आई इन्द्रजीत सिंह की उपस्थिति रही।