कटनी (07 दिसंबर) – झंडा दिवस पर बुधवार को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर अवि प्रसाद को फ्लैग लगाकर जिले में सशस्त्र झंडा दिवस का शुभारंभ किया।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवनिवृत्त कर्नल डॉ. शास्त्री प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि सशस्त्र झंडा दिवस सैनिकों के देश प्रेम एवं कर्त्तव्यनिष्ठा के स्मरण स्वरूप प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर को मनाया जाता है। झंडा दिवस पर एकत्रित राशि सैनिकों एवं उनकी विधवाओं और उनके आश्रितों के लिये कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके पुनर्वास कार्य में लगाई जाती है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस निधि से जरूरतमंद सैनिकों एवं उनके आश्रितों के सहायतार्थ अंशदान देकर समाज उनके प्रति आभार प्रकट कर देश की सशस्त्र सेनाओं का मनोबल ऊंचा करने में योगदान दे सकते हैं।