कलेक्टर अवि प्रसद द्वारा सिनगौडी स्थित ओपन उपार्जन केन्द्र पहुंचकर किसानों से संवाद किया व उनकी समस्याएं सुनीं। किसानों से व्यवस्थाओं के संबध में जानकारी चाहे जानें पर बताया गया कि विगत वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष काफी अच्छी सुविधा उपार्जन केन्द्रों में मुहैया कराई जा रही है। तथा कहा कि किसानों का नंबर भी एकरूपता के साथ आ रहा है। पल्लेदारों की व्यवस्था एवं तुलाई शुल्क की जानकारी ली जाने पर बताया गया कि कसी किसान से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
ग्राम गोहावल निवासी फुल्ली बाई पटेल द्वारा पंजीयन मंे अलग- अलग बैंक खाता होने के कारण स्लॉट बुक न होनें होनें की समस्या से अवगत कराये जाने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा उपस्थित अधिकारियों को से बैंक के माध्यम से समस्या का त्वरित निराकरण करानें के निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम महेश मंडलोंई, तहसीलदार विजय द्विवेदी, नायब तहसीलदार रविन्द्र पटैल, राजयश वर्धन कुरील, राजेश जैन नोडल डी.सी.सी बी, एस.के. जैन सहकारी निरीक्षक, यशवंत सेंगर डी.एम. वेयरहाउसिंग, पियूष शुक्ला कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिती रही।