कटनी (07 दिसंबर) – किसानों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा बुधवार को तहसील विजयराघवगढ़ के विभिन्न धान उपार्जन केन्द्रों एवं वेयर हाउस का निरीक्षण कर किसानों से चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा देवरा कला स्थित प्रिया वेयर हाउस एवं धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उपार्जन केेन्द्र में उपस्थित किसानों से कुल उपजी धान तथा उपार्जन केन्द्र में विक्रय हेतु लाई गई धान एवं वारदानें के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा उपस्थित किसानों से पंजीयन के संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी होनें संबंधी की जानकारी चाहे जानें पर किसानों द्वारा सरलता से पंजीयन होने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान आर.बी.एस. कंपनी के सर्वेयर द्वारा किट प्रदान न किये जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। वारदाना खराब होने की समस्या से अवगत कराने पर संबंधित मिलर्स की जानकारी ली जाकर फिजिकल सत्यापन न किये
जाने पर नान के संबधित कर्मचारी को नोटिस जारी करनें के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वेयर हाउस के संचालक के साथ वेयर हाउस का निरीक्षण किया जाकर कम माल होनें के संबंध में चर्चा की जाकर बरसात से बचाव हेतु तिरपाल की व्यवस्था कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।
किसान संघ द्वारा बनाये गए गु्रप के माध्यम से करा सकते है समस्याओं से अवगत- कलेक्टर अवि प्रसाद
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा अधिकारियों के साथ मिलकर ग्राम बंजारी स्थित ममता वेयर हाउस एवं उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केन्द्र मंे उपस्थित किसान रवि परौहा से पंजीयन एवं केन्द्र में लाई गई कुल धान की जानकारी ली गई। उपस्थित किसानों द्वारा तुलाई कार्य हेतु पल्लेदारों की समस्या से अवगत कराये जानें पर शीध्र ही समस्या के निराकरण के निर्देश कलेक्टर अवि प्रसाद ने दिए। केन्द्र मे उपस्थित सर्वेयर को नियमानुसार कार्य करने तथा सिर्फ किसानों का वारादाना ही लिये जाने के निर्देश प्रदान किए गए। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा उपार्जन केन्द्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर किसान संघ ग्रुप के माध्यम से निर्मित गु्रप में समस्या से अवगत कराने की बात कही गई।