प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आज वुधवार दिनांक 07 दिसंबर 2022 को नवमनोनीत जनभागीदारी अध्यक्ष की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विधायक महोदय डॉ सीताशरण शर्मा, नवमनोनीत जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती संध्या थापक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, श्रीमती मांडवी शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष भूपेन्द्र चौकसे, मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे, वरिष्ठ अधिवक्ता के. के थापक, नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती गीता चौकसे, श्रीमती चंचल राजपूत, विधायक प्रतिनिधी महेन्द्र यादव, अर्पित मालवीय, जिला खेल प्रकोष्ठ विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर एवं महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रदान की ।
*मां सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया*
इस अवसर पर कुमारी हर्षा पुरोहित, कुमारी वर्षा पुरोहित, कुमारी, अंशिका गुप्ता ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। तबले पर प्रेमकांत कटंगकार एवं हारमोनियम पर हेमंत चौहान ने संगत दी। महाविद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि महाविद्यालय ने विधायक के मार्गदर्शन में उत्तरोत्तर विकास किया है। महाविद्यालय में
अगले सत्र में 4 विषयों में पीजी कोर्स प्रारंभ हो रहे हैं। इन पाठ्यक्रमों को प्रारंभ करने की अनुशंसा जनभागी दारी समिति की बैठक में की गई थी। महाविद्यालय में डिजिटल स्टूडियो का प्रारंभ हो रहा है। यह डिजीटल स्टूडियो मध्य प्रदेश के 2 महा विद्यालयों में प्रारंभ किया जा रहा है। महाविद्यालय आदर्श महाविद्यालय घोषित किया गया है। विधायक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ. जैन ने कहा कि विधायक के सहयोग से
नेक द्वारा महाविद्यालय को बी प्लस प्लस ग्रेड दिया गया है। डॉ. जैन ने बताया कि 1961 में महाविद्यालय 6 छात्राओं से प्रारंभ किया गया था जो वर्तमान में 5135 अध्ययनरत
छात्राओं के रूप में उत्तरोत्तर विकास कर रहा है। डॉ. जैन नें विधायक से नर्मदापुरम में विश्वविद्यालय खोलने के लिए निवेदन किया । मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा ने अपने उदबोधन में कहा कि महा विद्यालय को उत्कृष्ट बनाना है, तो विद्यार्थियों की सहभागिता अति आवश्यक है। जनभागीदारी समिति विद्यार्थियों को की भागीदारी से ही सार्थक सिद्ध होगी। आपको नए नए आइडिया लाना होगा। राष्ट्र विकास में युवाओं को अपनी जन भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। डॉ सीताशरण शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक बनाने के लिए शासन प्रयासरत है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं उत्तम चरित्रवान नागरिकों का निर्माण करना ही हमारा उद्देश्य है। समाज में सारा परिवर्तन युवा पीढ़ी करती है अतः
युवा शक्ति को अपना उत्तरदायित्व समझकर कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने आश्वस्त किया कि नर्मदापुरम में विश्वविद्यालय खुलवाने के लिए प्रयास करेंगे। नवमनोनीत जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती संध्या थापक ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र राष्ट्र का भविष्य हैं उन्हें राष्ट्र निर्माण की आधारशिला के रूप में राष्ट्र विकास में सहयोग करना होगा। विधायक द्वारा नव मनोनीत जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती संध्या थापक को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संगीता अहिरवार ने किया एवं आभार डॉ. श्रीकांत दुबे ने व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डॉ. वर्षा चौधरी डॉ. भारती दुबे डॉ. रश्मि श्रीवास्तव, डॉ संध्या राय, डॉ आर वी शाह, डॉ. हर्षा चचाने, डॉ. वैशाली लाल, डॉ. रागनी सिकरवार, डॉ पी आर मानकर डॉ. आशीष सिंह, कैलाश डोंगरे, डॉ यशवंत निगवाल, डॉ. दीपक अहिरवार डॉ. दशरथ मीना, डॉ. मनीषा तिवारी, डॉ. मनीष चंद्र चौधरी, डॉ. आशीष सोहगौरा, दुर्गेश राने, अजय तिवारी, डॉ. कीर्ति दीक्षित, डॉ नीतू पवार, डॉ रीना मालवीय, श्रीमती शीतल मेहरा, डॉ. कीर्ति खरे, डॉ. हेमंत चौधरी, डॉ. एकता गुप्ता, डॉ. मधु विजय, कु. काजल बाथरे, श्रीमती अंकिता तिवारी, श्वेता वर्मा, आकांक्षा नगाईच, श्रीमती नीलम चौधरी, श्रीमती किरण विश्वकर्मा, श्रीमती प्रीति ठाकुर, शैलेंद्र तिवारी, डॉ. निशा रिछारिया, श्रीमती आभा वाधवा, देवेंद्र सैनी, कुमारी सौम्या चौहान, कुमारी चारू तिवारी, डॉ. चेतना बोरीवाल, जलज श्रीवास्तव, बलराम यादव, राजेश यादव, मनोज कुमार सिसोदिया महाविद्यालय स्टाफ एवं भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहे।