प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ नर्मदापुरम जिले की तहसील सिवनी मालवा की ग्राम पंचायत सतवासा के ग्राम पंचायत भवन में दिनांक 06.12. 2022 मंगलवार को मंगलम वेलफेयर सोसाइटी के माध्यम से जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टर वसंत पटेल, विजय चंद्रवंशी, सुमित भलावी, नर्स कंचन असबारे, मंगलम टीम की कुंती लोवंशी एवं गीता लोवंशी सहित संतोष शर्मा उपस्थित रहे। जांच शिविर में लगभग 200 से ज्यादा लोगों के संपूर्ण शरीर की फ्री जांच की गई। जांच मशीन के द्वारा लगभग 38 प्रकार की जांच की गई। जिसमें वर्तमान एवं भविष्य में होने वाली बीमारियों का पता किया जा सकता है, संस्था की संचालक श्रीमती उमा शर्मा एवं मुकेश कुमार ने पूरी जानकारी आम लोगों को प्रदान की और मुकेश कुमार के द्वारा इस मशीन के माध्यम से मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिलों में चेकअप करवाया जाएगा और उन्होंने यह भी कहा है कि प्रत्येक जिलों में हमारी संस्था के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सभी जिलों के लोगों के लिए सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी जो पूरी तरह निशुल्क रहेगी। मंगलम वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य कार्यकारी संस्था की संचालक श्रीमती उमा शर्मा, मुकेश कुमार, योगेश माहोरे संतोष लोवंशी के माध्यम से सभी जिलों में आम लोगों की स्वास्थ्य का चेकअप फ्री प्रदान की जाएगी।