नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
नर्मदापुरम जिले में स्कूली वाहनों में ओवरलोडिंग की निरंतर मिल रही शिकायतों पर और सोशल मीडिया पर आ रही खबरों पर संज्ञान लेते हुए आरटीओ निशा चौहान ने स्कूली वाहनों पर कार्यवाही निरंतर कर रही हैं । और और स्कूली बच्चे सहित उनके पालकों को भी समझाइस दे रही हैं । इसी तारतम्य में बुधवार सुबह आरटीओ निशा चौहान अपनी टीम के साथ स्कूली वाहनों बस ,ऑटो में ओवरलोड स्कूली बच्चों को लेकर वाहनों पर कार्यवाही की है ।और समझाइश दी है ।कुछ ऑटो भी जप्त किए हैं । जिन्हें आरटीओ कार्यालय में खड़ा किया गया है। और बच्चों के पेरेंट्स से भी मोबाइल पर चर्चा की गई है। जिसमें जो बच्चे स्कूल में अपने स्वयं के वाहन चलाकर स्कूल पहुंच रहे थे । तो उनकी उम्र कम और लाइसेंस न होने के चलते पेरेंट्स को कॉल पर समझाइश भी दी गई कि आप अपने बच्चे को बिना लाइसेंस के गाड़ी ना चलाने दें । इस तरह आरटीओ निशा चौहान की कार्यवाही से ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया है । जो ओवरलोडिंग कर बच्चों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं साथ ही साथ