कटनी ( 6 दिसम्बर)- फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रोल प्रेक्षक के तौर पर नियुक्त संभागायुक्त जबलपुर बी. चंद्रशेखर द्वारा कलेक्टर श्री अवि प्रसाद के साथ जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया जाकर आवश्यक निर्देश प्रदान किये गए।
संभागायुक्त श्री बी. चंद्रशेखर द्वारा द्वारा जनपद पंचायत बहोरीबंद की ग्राम पंचायत तेवरी स्थित शास.ठाकुर बुद्ध सिंह उ.मा.विद्यालय तेवरी के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। विद्यालय भवन का निरीक्षण किया जाकर कुल अध्यनरत छात्रों एवं उनके बैठनें की व्यवस्था की भी जानकारी ली गई। शाला में उपस्थित बी.एल.ओ द्वारा मतदाताओं के नाम जोडनें एवं हटानें हेतु जमा किये गए फार्म क्रमांक 7 एवं 8 का सूक्ष्मता से परीक्षण कर रजिस्टर से मिलान उपरांत नये मतदाताओं तथा सभी पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोडनें की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
शासकीय प्राथमिक शाला नयागॉव के मतदान केन्द्र क्रमांक 278 का निरीक्षण किया जाकर भोजन व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था एवं साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपस्थित शाला स्टाफ से अध्यनरत छात्र छात्राओं की कुल संख्या एवं विषयों की जानकारी ली। बच्चों की कम उपस्थिति पाये जाने पर उपस्थिति रजिस्टर की जांच की जाकर बच्चों को रोजाना विद्यालय आनें हेतु उनके पालकों से संपर्क करने के निर्देश प्रदान किए। शाला में उपस्थित बी.एल.ओ से कुल मतदाता एवं महिला पुरूष मतदाताओं की जानकारी ली जाकर छूटे पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करनें हेतु निर्देशित किया गया। शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी के मतदान केन्द्र क्रमांक 243, 244 एवं 245 का निरीक्षण कर उपस्थित बी.एल.ओ से नाम जोडनें एवं काटनें हेतु प्राप्त आवेदनों एवं निराकृत आवेदनों की अद्यतन स्थिती की जानकारी ली जाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश प्रदान किए गए। शाला के कक्षों का निरीक्षण किया जाकर कम छात्रों की उपस्थित पर उपस्थित शिक्षकों को स्वयं जाकर बच्चों से माता पिता से संकर्प करनें के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री बी. चंद्रशेखर द्वारा स्लीमनाबाद विद्यालय का भी निरीक्षण किया जाकर उपस्थित शाला के शिक्षकों एवं बी.एल.ओ को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए।
निरीक्षण के दौरान एस.डी.एम. नदीमा शीरी, महेश मंडलोई, संधमित्रा गौतम, तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।