सिलौंडी में आज सिहोरा लोढ़न पहाड़ के परम पूजनीय बाल संत जू महाराज का आशुतोष ट्रेडर्स बस स्टैंड सिलौंडी में सुबह 10 बजे शुभ आगमन हो रहा है । इसी के साथ गुरुदेव उषा आनंद वेयर हाउस सुनाखेड़ा में भी गुरुदेव का भव्य स्वागत होगा ।भक्तों ने बहुत धूमधाम से उनके स्वागत की तैयारियों चल रही है । कल पूरे दिन भक्त उनके आगमन में स्वागत की तैयारियां में लगे रहे है । गुरुदेव का सिलौंडी में प्रथम आगमन है । किशन राय ,सनत ,आशु राय ,सजल राय ,गजल राय ,उपसरपंच राहुल राय,पंच श्यामदत्त राय ,पंच राजेश राय ,रोजगार सहायक अमरीश राय सहित भक्त मंडल ने सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचने की अपील की है।