प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम /आज सीआईएसएफ इकाई एसपीएम के जवानों द्वारा ’भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा” जो कि दिनांक 01 दिसंबर 2022 से 15 दिसंबर 2022 तक चलाया जाएगा, के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक विद्यालय एसपीएम के प्रांगण में स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सीआईएसफ इकाई एसपीएम के प्रभारी वैभव कुमार दुबे, वरिष्ठ कमांडेंट की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। यह नुक्कड़ नाटक शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गण, 200 से ज्यादा विद्यार्थी एवं 70 सीआईएसएफ के जवानों की उपस्थिति में किया गया। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य बच्चों को अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाने एवं अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना था। नुक्कड़ नाटक के पश्चात सभी उपस्थित शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं सीआईएसफ के जवानों द्वारा अपने घर एवं आसपास के इलाके को साफ एवं स्वच्छ रखने की शपथ ली गई। । कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कमांडेंट महोदय द्वारा संबोधन किया गया कि इस नुक्कड़ नाटक के आयोजन रखने का मुख्य उद्देश्य उपस्थित छात्र- छात्राओं को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करना था। साथ ही छात्र छात्राओं को शपथ दिलाना था कि वह अपने घर, मोहल्ले एवं शहर को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे तथा 100 लोगों को इस स्वच्छता अभियान के प्रति प्रेरित करने का प्रयत्न करेंगे। इसके अतिरिक्त विकसित देशों की प्रगति में स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया । वैभव कुमार दुबे, वरिष्ठ कमांडेंट द्वारा सभी उपस्थित शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं सीआईएसएफ के जवानों को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने एवं कूड़े कचरे को उचित कूड़ेदान में डालने के लिए आग्रह किया, जिससे अपने देश को स्वच्छ एवं प्रगतिशील बनाया जा सके। अंत में श्री दुबे द्वारा उनके अधीनस्थ अधिकारियों को आदेश दिया गया कि समय-समय पर शासकीय माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण एवं आस पास के इलाके की साफ सफाई सीआईएस एफ के जवानों द्वारा की जाएगी। इस अवसर पर सहायक कमांडेंट एस के राय, आरक्षित निरीक्षक राजकुमार,, निरीक्षक/कार्य जसविंदर सिंह, निरीक्षक/कार्य योगेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक विपिन कुमार मिश्रा एवं अन्य जवान उपस्थित रहे।