प्रदीप गुप्ता / नर्मदापुरम / सेमरी हरचंद निवासी सुहाना बी ने अपने पति अहमद अली निवासी मुसलमानी मोहल्ला सेमरी हरचंद के खिलाफ सेमरी हरचंद चौकी पर लिखित शिकायत की जिसमें पत्नी सुहाना बी ने बताया उसकी एक बेटी है, और वह प्रेग्नेंट है , उसके घर वाले पति अहमद अली नन्द अमीना बी, सास तनुजा बी मार पीट करते है एवं वाहन और व्यापार करने हेतु मुझसे पैसे मांगते है, परिवार से तंग आकर पत्नी ने शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी लिखित शिकायत की है ।