प्रदीप गुप्ता /नर्मदापुरम /कार्यक्रम का शुभारंभ नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा , नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा , जनपद अध्यक्ष भुपेंद्र चोकसे, अरुण शर्मा , खेल प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत, खेल युवा और कल्याण विभाग विधायक प्रतिनिधि रोहित गौर, वाई एस चाहर, जितेन सिंह राठौड़, रामू चौहान, शैलेंद्र सोलंकी, शीलू राजपूत ढाबा कला, शुभम राजपूत, नीलेश यादव भी मौजूद रहे। इस टूर्नामेंट में 50 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया।पिपरिया , सोहागपुर , नर्मदा क्लब नर्मदापुरम, ब्यावरा , बड़ोदिया , ढाबा कला , सांगा खेड़ा , माला खेड़ी , आरजीएस जुझारपुर , बिछुआ , निटाया , रायपुर , पचलावरा , सांगा खेड़ा कला , चांदला, बाबई , सोनतलाई , ग्वाडी कला , हासलपुर, वाई खेड़ी, बोरतलाई ,जागृति क्लब शिवपुर , सिवनी मालवा , वीसारोडा , रोहना , देहरी , कनमेशरा , पीपल ढाना, खरपावड , सहारनपुर , एस पी एम नर्मदापुरम , तीखड, रैसलपुर, रिछी , पुलिस टीम नर्मदापुरम, m i c क्लब माखन नगर। इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार रूपये 15000, दूसरा पुरस्कार रूपये 11,000, तीसरा पुरस्कार रूपये 7,000 रखा गया।