कटनी। नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र के शासकीय तिलक महाविद्यालय के पीछे महामाया नगर में आमजनों की सुविधा हेतु मूलभूत बुनियादी सुविधा व विद्युतीकरण के लिये वेद माता किराना से लेकर संदीप डेयरी तक विभिन्न स्थानों पर सड़क] नाली व बिजली के खंभे लगाए जाने हेतु नगर निगम जनता महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा क्षेत्र का भ्रमण किया गया।महापौर ने क्षेत्रीय लोगों को आशवस्त कराया कि लोगों की समस्या के लिये हरसंभव प्रयास किये जायेगे।
इस मौके पर पार्षद श्रीमती बीना संजू बनर्जी श्रीमती सीमा श्रीवास्तव] पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता] नगर निगम इंजीनियर जे पी सिंह बघेल] ठेकेदार गुल्लू खंपरिया] श्री पुरुषोत्तम गौतम] चौबे जी सहित वार्ड के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।