बड़वानी- राजपुर विकास खण्ड के ग्राम मटली में बनी प्राइमरी व मिडिल स्कूल में आसपास के 7-8 गांव से बच्चे पढ़ने आते हैं जिसको लेकर 6 साल पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कक्षा छठी से आठवीं तक की छात्राओं के लिए छात्रावास संचालित करने की 2014 में घोषणा की जिसकी स्वीकृति 2016 में मिल चुकी है
लेकिन अब तक ना तो छात्रावास बना और ना ही अन्य किसी भवन में छात्रावास का संचालन शुरू हुआ ग्रामीणों की मांग करने के बाद भी अधिकारियों की उदासीनता के चलते छात्रावास का संचालन अभी तक शुरू नहीं हुआ मटली में 6 साल पहले प्री मैट्रिक छात्रावास संचालित करने के लिए आदिवासी विकास विभाग से आदेश जारी किए गए थे लेकिन वो बस आदेश बन कर रह गए जबकि मटली की स्कूल में ग्राम सावरदा, जुड़ाई, निहाली, एकलबारा, बिलगांव, घागर खेड़ा, से लगभग 200 बच्चे पढ़ने आते हैं उन्हें 3 से 4 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है अगर गांव में छात्रावास संचालित किया जाए तो बच्चों को आना जाना नहीं करना पड़ेगा वन्ही इस संबंध में सहायक आयुक्त नीलेश रघुवंशी से बात की तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है क्योंकि पुराना मामला है मैं दिखवाता हूं क्या हुआ है इसमें यदि आदेश जारी हुए हैं तो छात्रावास संचालन के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी
*एमपी न्यूज़ कास्ट जिला ब्यूरो चीफ धमैन्द्र केवट*