कटनी 06 दिसंबर 2022- विकास कार्यो की श्रृंखला में हनुमान मंदिर चाका से प्रीयदर्षनी बस स्टैंड तक नगर पालिक निगम कटनी द्वारा बनाई जा रही डामल सडक के निर्माण कार्य का निरीक्षण निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक नें पार्षदों के साथ किया । निरीक्षण के दौरान स्थल पर उपस्थित संबंधित क्षेत्र के उपयंत्री एवं ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक निर्माण के साथ ही कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए नगर पालिक निगम कटनी के तकनीकी अधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त मार्ग नगर का प्रमुख मार्ग है। कार्य मौजूद रहकर अपनी निगरानी में कराएं। वहीं निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें। श्री पाठक द्वारा ठेकेदार को भी आदेशित किया है कि उक्त मार्ग का निर्माण समय-सीमा में व गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए पूर्ण करें।
निरीक्षण के दौरान सर्वश्री राजेश भास्कर,ओम प्रकाष बल्ली सोनी पार्षद , समाजसेवी श्री राजू शर्मा के साथ नगर निगम के अधिकारियों /कर्मचारियों की रही उपस्थिति ।