कटनी( 6 दिसंबर)- प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो एवं संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते द्वारा शिकायतों का निराकरण करानें पहुंचे 84 आवेदकों की समस्याऐं सुनी और जिले के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपनी समस्या का निराकरण कराने पहुंची स्लीमनाबाद निवासी सोनम हल्दकार द्वारा दस्तावेज पूर्ण होने के उपरांत भी एफ एस.एस.आई.डी न मिलनें की शिकायत पर उपसंचालक कृषि को समस्या का निराकरण करानें, प्रभात तिवारी कटनी द्वारा भूमि रिकार्ड संबंधी शिकायत पर तहसीलदार विजयराघवगढ़ को समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। बिलहरी निवासी कमलेश कुमार चौधरी द्वारा हेयरिंग एम्पलीफायर मशीन प्रदान किये जाने हेतु जिला चिकित्सालय, सी.एल.पी वार्ड निवासी फिरोजा बानों की क्रयशुदा भूमि एवं मकान के रास्ते को अवरूद्ध कर मकान निर्माण किये जाने से रोकनें की शिकायत तथा नेहरू वार्ड इंन्द्रा ज्योति कॉलोनी निवासी विमला सिंह की प्रधानमंत्री आवास योजना ए.एच.पी मकान की जमा राशि वापस दिलानें पर उपायुक्त नगर निगम को निर्देशित किया। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों से संबंधित 84 आवेदकों ने आवेदन दिए। जिसपर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर रामानुस टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर साधना परस्ते, लोक सेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा, पी.ओ.डूडा अभय मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, नगर निगम उपायुक्त पी.के. अहिरवार सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।