नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
दिनांक 06/12/2022 को खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन के विरुद्ध कारवाही करते हुए स्थान तहसील माखन नगर मे सेमरी हरचंद मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली मेसी लाल रंग बिना नंबर को खनिज बीवीरेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा, तहसील सुहागपुर के मुख्य मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली महिंद्रा लाल रंग बिना नंबर को खनिज रेत बजरी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा एवं तहसील पिपरिया के ग्राम सांडिया मे डंपर MP04HE5691 को खनिज गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा। सभी वाहनों को जप्त कर संबंधित क्षेत्र के थाना परिसर के अभिरक्षा में खड़ा किया। कारवाही में खनि अधिकारी दिवेश मरकाम प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते, हेमंत राज उपस्थित थे।