MPNEWSCAST
छिन्दवाड़ा के जिला अस्पताल के जेल वार्ड से हत्या के आरोप का एक बंदी फरार हो गया है पुलिस पार्टी आरोपी की तलाश कर रही है घटना रविवार रात्रि करीब आठ बजे की है
जानकारी के अनुसार हत्या के आरोप में जिला जेल में 4 जुलाई से बंद आरोपी 29 वर्षीय मुकेश पिता रतन सल्लाम को 15 नवम्बर को पाइल्स की बीमारी के चलते जिला जेल से उपचार के लिए जिला अस्पताल छिन्दवाड़ा के जेल वार्ड में शिफ्ट किया गया था 5 दिसम्बर रविवार की शाम वह अस्पताल के वार्ड के बाथरूम की खिड़की तोड़कर दूसरी मंजिल से पाइप के सहारे नीचे उतरा औऱ फरार हो गया जब वह काफी देर तक वापस वार्ड में अपने पलंग पर नही आया तब वार्ड में तैनात जेल सुरक्षा प्रहरी ने देखा तो पाया कि वार्ड के बाथरूम की खिड़की का कांच निकला हुआ है ड्यूटी प्रहरी ने वरिष्ठ अधिकारियों सहित पुलिस को खबर की और फिर बंदी का सर्च अभियान शुरू हुआ लेकिन अब तक वह पकड़ा नही जा सका है
100 कैमरे से लैस है अस्पताल.
खास बात यह है कि जिला अस्पताल विस्तार के बाद से सुरक्षा की दृष्टि से 100 जे ज्यादा सी सी टी वी कैमरों से लैस है इसका कंट्रोल रूम भी अस्पताल में बना हुआ है लेकिन मौके पर पुलिस को सी सी टी वी कैमरे के फुटेज तत्काल नही मिल पाए क्योकि अधिकांश कैमरे बंद पड़े थे
पायली गांव में की थी वारदात
हत्या का आरोपी छिन्दवाड़ा के गांव पायली का रहने वाला है यहां आरोपी ने अपने पांच साथियों के साथ टोना-टोटका के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी जिसके आरोप में देहात थाना पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 302/22 धारा 302,147,149 आईपीसी मे दर्ज कर कोर्ट में पेश किया था आरोपी मुकेश भी उनमे से एक था चार साथियो सहित 4 जुलाई से वह जिला जेल में बंद था आरोपी एनिमिक है और पाइल्स से पीड़ित हैं जिला जेल के अस्पताल में भी उसका उपचार चल रहा था खून की कमी के कारण उसे जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया था कि 5 दिसम्बर की शाम को वह अस्पताल से भाग गया
गार्ड ने रात डेढ़ बजे दी सूचना..
हत्या का आरोपी मुकेश सल्लाम 5 दिसम्बर को रात्रि 7 से 8 बजे के बीच ही अस्पताल से फरार हो चुका था लेकिन ड्यूटी गार्ड ने रात करीब डेढ़ बजे इसकी सूचना अधिकारियों और कोतवाली पुलिस को दी थी पुलिस का सर्च अभियान रात दो बजे के बाद शुरू हो पाया खबर लगने के बाद एस पी विनायक वर्मा और जेल अधीक्षक यजुवेंद्र वाघमारे भी जिला अस्पताल पहुंचे और मौका मुआयना किया एस पी विनायक वर्मा ने घटना की जांच के भी आदेश दिए हैं बंदी यहां बिना हथकड़ी के था।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*