नर्मदापुरम से आरती मालवीय की रिपोर्ट
मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री राजू बकोरिया ने बताया कि नर्मदापुरम विधानसभा के पांच मण्डल के अध्यक्ष, महामंत्री एवं पदाधिकारीयो के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा कार्ययोजना बनायी गई। मोर्चा के द्वारा अनुसूचित जाति के प्रभावी नागरिकों (प्रबुद्धजन) से संपर्क और संवाद करना एवं अनुसूचित जाति बहुल्य बस्तियों में संपर्क करना। क्षेत्रीय विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलाये। इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने कहा कि अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं की मेहनत और परिश्रम के कारण नगरपालिका चुनावों में अनुसूचित जाति वर्ग के वार्डो में भारतीय जनता पार्टी की विजयश्री प्राप्त हुई है। बैठक में जिला महामंत्री मुकेश मैना, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने मोर्चा के द्वारा जिले में किये गये कार्यक्रमों की सराहना की। इस दौरान बैठक में भाजपा मण्डल अध्यक्ष जोंगिंदर सिंह, सभापति राकेश जाधव, मोर्चा जिला महामंत्री एवं सभापति मंजीत कलोसिया, जिला उपाध्यक्ष धर्मराज कुचबंदिया, सहकार्यालय मंत्री अखिलेश बिल्लोरे, सहमीडिया प्रभारी राहुल गोयर, पुरानी इटारसी मण्डल अध्यक्ष पार्षद जिम्मी कैथवास, इटारसी नगर मण्डल अध्यक्ष आनंद ऊटवार, महेश बाबरिया, रिंकु कुचबंदिया, सहित जिला पदाधिकारी एवं मण्डल कार्यकर्ता उपस्थित रहें।